पुरानी रंजिश में युवक की पीट पीट कर हत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

मृतक की फाइल फोटो

जौनपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। यूपी के केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव गांव के पास रविवार दिन दहाड़े एक 30 वर्षीय युवक की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान बेलाव निवासी रोहित यादव पुत्र शिवशंकर यादव के रूप में हुई है। रोहित किसी टावर में काम करता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर रोहित का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आज उसकी ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। आरोपितों की तलाश जारी है।

वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही करने के लिय भेजा गया है। हत्या के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव