सोपोर की फल मंडी में एक युवक रहस्यमयी हालात में मृत पाया गया

श्रीनगर, 30 दिसंबर (हि.स.)। बारामूला जिले के सोपोर इलाके में फल मंडी में एक युवक रहस्यमयी हालात में मृत पाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले की पहचान मजीद मुश्ताक के तौर पर हुई है जो मज़बुग सोपोर का रहने वाला था और अभी फल मंडी मस्जिद सोपोर में रह रहा था। वह करीब 20 साल का था।शव फल मंडी के अंदर देखा गया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को चिकित्सा व अन्य औपचारिकताओं के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और मौत के सही हालात का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। आगे की जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता