बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर युवक की हुई मौत

पूर्वी चंपारण, 29 नवंबर (हि.स.)।जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छगराहा में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार छपवा से मोतिहारी जाने वाली मुख्य सड़क पर मोतिहारी की ओर से तीव्र गति से आ रही ट्रक ने छगराहा स्थित बाजार के समीप एक युवक को ठोकर मार दी, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक भरगावा पंचायत के छगराहा निवासी स्व. सूरजकांत झा के पुत्र सुजीत कुमार झा है। घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और आक्रोश में ट्रक को घेरकर सड़क पर शव रख नारेबाजी शुरू कर दी। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचकर दहाड़ मारकर रोने लगे, जिससे माहौल और अधिक गमगीन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही

थानाध्यक्ष अनीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर लोगो से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आक्रोशितो को समझा-बुझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार