चचेरे भाई से युवती को हुआ प्रेम, गर्भपात के लिए दवा खाने से मौत
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
नोएडा, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती का उसके चचेरे भाई से प्रेम संबंध हो गया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। चचेरे भाई ने गर्भपात के लिए उसे दवा खिलाई। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी के गली नंबर -35 में रहने वाली युवती(18) का उसके चाचा के लड़के अरविंद कुमार (21) से प्रेम संबंध हो गए थे। दोनों के सहमति संबंध में युवती गर्भवती हो गई। इसी बीच लोक लाज के चलते अरविंद ने गर्भपात कराने के लिए अपनी चचेरी बहन को गर्भपात की दवा खिला दी। इस वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। उससे पहले उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने बताया की युवती के परिजन सफदरजंग अस्पताल से उसे वापस घर लेकर आए। उन्होंने बताया की बुधवार शाम को दोबारा से उसकी तबीयत खराब हुई तथा नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार करने के लिए भर्ती करवाया गया। जहां पर देर रात को उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर आज सुबह उसके चचेरे भाई अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 91(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस धारा में 10 वर्ष तक की कारावास हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



