आप आपरे साथे कार्यक्रम के साथ आम आदमी पार्टी ने बजाया चुनावी बिगुल

जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपने संगठनात्मक और जनसंपर्क अभियान को गति देने के लिए ‘आप आपरे साथे’ अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत पार्टी प्रदेश के प्रत्येक जिले की हर विधानसभा के सभी वार्डों और ग्राम पंचायतों तक पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद करेगी। अभियान की औपचारिक शुरुआत पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से की जाएगी।

आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रभारी धीरज टोकस ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता संगठित टीमों के साथ घर-घर जाकर जनता से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए तन, मन और धन से जुटें।

सह-प्रभारी घनेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि अभियान की प्रभावी क्रियान्विति के लिए जिला, संभाग और प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटियों का गठन किया गया है। प्रदेश स्तर पर महासचिव विश्वेन्द्र सिंह, कीर्ति पाठक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन पालीवाल अभियान की निगरानी करेंगे।

संभाग स्तर पर जयपुर संभाग की जिम्मेदारी सौरभ चौधरी, जोधपुर की रमजान खान, बीकानेर की राजवीर माली, अजमेर की कपिल राजगुरु, भरतपुर की चरणदास जाटव, उदयपुर की अमित वर्मा और कोटा संभाग की सत्यनारायण पाठक को सौंपी गई है। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है, ताकि वे जिला अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान की निगरानी कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश