आवारा कुत्तों की गिनती के मुद्दे पर आआपा ने दिल्ली सरकार से पूछे सवाल
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती और निगरानी का काम सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का डर दिखाने की बजाय शिक्षकों के सवालों का जवाब देना चाहिए।
आआपा के प्रवक्ता और विधायक संजीव झा ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर दिल्ली सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशालय ने 20 नवंबर 2025 और 5 दिसंबर 2025 को दो सर्कुलर जारी किए, जिनमें शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गिनती कराने का निर्देश है।
उन्होंने पूछा कि शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर कल पत्रकार वार्ता में दावा किया कि कोई आदेश जारी नहीं हुआ और एफआईआर की धमकी दी। तो ये सर्कुलर किसने जारी किए? अगर ये विभाग का आदेश नहीं था तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



