आआपा 21 दिसंबर से निकालेगी “वोट बचाओ-संविधान बचाओ” पदयात्रा

26 दिसंबर तक चलने वाली पदयात्रा रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा जिलों से होकर गुज़रेगी

7500040004 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर पदयात्रा में शामिल हो सकते हैं नागरिक

लखनऊ, 11 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन करोड़ से ज्यादा वोट काटने की तैयारी चल रही है। यह सिर्फ वोट नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जब संविधान लिखा था, तब हर नागरिक को समान वोट का अधिकार दिया। आज वही सबसे बड़ा अधिकार भाजपा सरकार द्वारा छीना जा रहा है। इसी अन्याय और वोट चोरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक रामपुर से अमरोहा तक “वोट बचाओ संविधान बचाओ पदयात्रा” निकाल रही है। आप सांसद ने कहा कि जो भी नागरिक इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे मोबाइल नंबर 7500040004 पर मिस्ड कॉल देकर इसमें शामिल हो सकते हैं।

संजय सिंह ने कहा कि संविधान में दिया गया यह सबसे बड़ा मौलिक अधिकार आज जनता से छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि देश के भविष्य का सवाल है। अगर आपका वोट ही नहीं रहेगा तो आपकी आवाज कौन सुनेगा? उन्होंने कहा कि बाबा साहब, गांधी जी और देश के महापुरुषों के सपनों का भारत बचाने के लिए इस पदयात्रा में हर नागरिक को शामिल होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा जिलों से होकर गुज़रेगी और भारी जनसमर्थन के साथ निकलेगी। संजय सिंह ने कहा कि मैं उन सभी साथियों से अपील करता हूं जो पहले सरयू से संगम तक रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे, वे इस बार ज़रूर आएं।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा