शिक्षकों से संबंधित दुष्प्रचार के लिए आआपा को माफी मांगनी चाहिए : आशीष सूद
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली में शिक्षकों के जरिए अवारा कुत्तों की गिनती से संबंधित फर्जी खबरों और दुष्प्रचार के प्रसार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने और एफआईआर दर्ज करने का सरकार ने सोच-समझकर निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बारे में झूठ फैलाकर और जनता को गुमराह करने वाले इस दुष्प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
आशीष सूद ने आज दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम तौर पर हम बेरोजगार राजनेताओं पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करते, लेकिन इस बार फर्जी खबरों और दुष्प्रचार का प्रसार चंडीगढ़ से आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया है, इसलिए हमें अधिकारियों से संपर्क करना पड़ा। यह दुर्भावनापूर्ण प्रचार अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पोस्ट के जरिए किया। इसलिए, गंभीर और सोच-विचार के बाद सरकार ने इसके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।
आशीष सूद ने कहा कि आआपा अब दिल्ली में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए शूट-एंड-स्कूट राजनीति में उतर आई है, हर मुद्दे पर जनता को गुमराह करने और दुष्प्रचार में लगी हुई है। आआपा पहले झूठ फैलाएगी, जनता को गुमराह करने की कोशिश करेगी और फिर अंत में पीडित कार्ड लेकर आ जाएंगे।
आशीष सूद ने कहा कि आआपा सिर्फ विज्ञापन और दुष्प्रचार में लगी रही। वहीं, हम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की हर व्यवस्था को लगातार और ठोस प्रयासों से मजबूत बना रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



