आआपा नेताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदूषण के खिलाफ किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आआपा) की नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने मंगलवार को राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर मास्क पहन कर विधानसभा के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल है, अस्पताल भरे हुए है, लेकिन दिल्ली सरकार प्रदूषण के मुद्दे से भाग रही है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण है, लेकिन जब आम आदमी पार्टी (आआपा) इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा की मांग करती है तो बहाने बनाकर चर्चा से बचती है।
आतिशी ने सवाल उठाया कि आखिर यह सारा ड्रामा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के महान खिलाड़ी मेसी जब दिल्ली में आए तो स्टेडियम में एक्यूआई के नारे लगे थे। यह केवल दिल्ली नहीं बल्कि पूरे देश की बेइज्जती थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रदूषण पर चर्चा से इसलिए बचना चाहती है क्योंकि उनके पास इस समस्या का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठा रही है लेकिन सरकार कुछ नही करना चाहती।
आतिशी ने मांग की कि यह दिखावटी राजनीति तुरंत बंद की जाए और प्रदूषण के मुद्दे पर तत्काल गंभीर चर्चा कराई जाए।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



