एबीवीपी की नगर ईकाई गठित, जिला प्रमुख विकास मिश्र व नगर मंत्री बने रोशन कामत
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
सहरसा, 30 दिसंबर (हि.स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक मंगलवार को पंचवटी चौक स्थित माधव निकेतन संघ कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में नगर इकाई सहरसा पुनर्गठन किया गया। वही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख विकास मिश्र ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ना हमेशा गर्व की बात होती है। यह संगठन हमेशा सेवा भाव एवं छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहती है। संगठन के कार्यों की विवेचना करते हुए प्रदेश सह मंत्री मनीष चौपाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा ज्ञान, शील और एकता के मूल सिद्धांत पर काम करती है और हमेशा समाज में चलने वाली गतिविधियों पर नजर रखती है।
विभाग सह संयोजक जयंत जोशी कहा कि कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन है और विद्यार्थी परिषद 'राष्ट्र प्रथम' के सिद्धांत पर आधारित संगठन है। विधि विद्यार्थी कार्य संयोजक मोनू झा ने नव गठित इकाई को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी घटकों को मिलाकर एक परिवार के रूप में देखने और मानने का दृष्टिकोण है।
जिला संयोजक शिवम् आनंद ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के अधिकार तथा सम्मान के लिए लगातार संघर्ष करते आया है।खासकर छात्र छात्राओं से अपील किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े तथा अपने अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए खुद आवाज बुलंद करे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने किया तो नई कार्यकारणी की घोषणा जिला प्रमुख विकास मिश्रा ने किया । नई इकाई में नगर मंत्री रोशन कामत, नगर सह मंत्री मीनाक्षी कुमारी, गणेश यादव, रोहन कुमार, नगर अध्यक्ष डॉ मनोज चौधरी, नगर सोशल मीडिया संयोजक रितेश मिश्रा, नगर कार्यकारणी करण कुमार, अनन्या ठाकुर, आयुष कुमार, कुंदन कुमार, दीपक यादव, हेमंत कुमार शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



