सरकारी स्कूलों में फीस वृद्धि के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि. स.)। सरकारी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को सिलीगुड़ी के डीआई (जिला निरीक्षक) कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी स्कूलों में निर्धारित प्रवेश शुल्क 240 रुपये होने के बावजूद कई स्कूलों में अवैध रूप से 400 रुपये से लेकर कहीं-कहीं 1000 रुपये तक वसूले जा रहे है।

एबीवीपी का आरोप है कि सरकारी निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में एक समान और निर्धारित दर पर ही प्रवेश शुल्क लिया जाना चाहिए।

संगठन का कहना है कि अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव डालकर अवैध रूप से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के छात्र-छात्राएं गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

एबीवीपी के सदस्यों ने मांग की कि सभी सरकारी स्कूलों में प्रवेश शुल्क को लेकर कड़ी निगरानी की जाए और जो स्कूल निर्धारित से अधिक फीस ले रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार