कोरबा : अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल को अपीलीय अधिकारी का प्रभार

कोरबा , 28 नवंबर (हि.स.)।कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।

जारी संशोधित आदेश के अनुसार सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल को अपीलीय अधिकारी और संयुक्त कलेक्टर ओंकार यादव को कार्यालय कलेक्टर कोरबा के लिए जन सूचना अधिकारी का प्रभार अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी