यमुनानगर: एनओसी के बदले रिश्वत लेते प्रदूषण विभाग की महिला कर्मचारी काबू
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
यमुनानगर, 20 जनवरी (हि.स.)।यमुनानगर में अस्पताल निर्माण से जुड़ी अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) प्रक्रिया को लेकर भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग में तैनात एक महिला कर्मचारी को 30 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि रेलवे रोड क्षेत्र में निजी अस्पताल का निर्माण करा रहे एक आवेदक से एनओसी जारी करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के एवज में अवैध धन की मांग की जा रही थी।
विभागीय स्तर पर लगातार दबाव और मांग से परेशान होकर आवेदक ने एसीबी से संपर्क किया, जिसके बाद शिकायत की सत्यता की जांच कर सुनियोजित जाल बिछाया गया।
योजना के तहत तय रकम के साथ शिकायतकर्ता को संबंधित कर्मचारी के पास भेजा गया। जैसे ही रिश्वत की राशि ली गई, पहले से सतर्क एसीबी टीम ने मौके पर हस्तक्षेप करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
कार्रवाई के दौरान सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और यह भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं इस प्रकरण में अन्य अधिकारी या कर्मचारी तो संलिप्त नहीं हैं।
एसीबी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता से समझौता करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



