एएसआई को 5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
पुंछ, 20 जनवरी (हि.स.)।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने मेंढर इलाके में एक एएसआई को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई पर एक मामले में कार्रवाई न करने और राहत देने के बदले पैसे मांगने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी को शिकायत दी थी कि संबंधित एएसआई उससे अवैध रूप से पैसे मांग रहा है। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। जैसे ही एएसआई ने शिकायतकर्ता से 5,000 की रिश्वत ली एसीबी की टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया
एसीबी अधिकारियों ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है। आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीबी ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



