बागपत देहरादून हाइवे पर हादसा , एक- एक कर 14 वाहन भिड़े, दो दर्जन से अधिक लोग घायल
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
बागपत, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार को दिल्ली अक्षरधाम से बागपत तक बने एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। घने कोहरे और काम विजिबिलिटी के कारण 14 से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है जबकि कुछ का इलाज जारी है।
हादसा खेकड़ा क्षेत्र के हसनपुर मसूरी मवी कला गांव के पास अचानक आई घनी धुंध के कारण हुआ है । घने कोहरे के कारण एक के बाद एक 14 से अधिक गाड़ियां इस हादसे का शिकार हुई है। हादसे में कार पिकअप और अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सूचना मिलते ही खेकड़ा, बागपत कोतवाली पुलिस सहित एनएचएआई की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को तत्काल खेकड़ा सीएससी पर भर्ती कराया गया। एसपी बागपत सूरज कुमार राय का कहना है सूचना मिलते ही खेकड़ा पुलिस व उच्च अधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य कराया गया था। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां से उपचार के बाद लोगों को भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को हाईवे से हटकर हाईवे को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



