मड़वा पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, हाईवा पलटने से चालक की मौत, परिजनों को मुआवजे का आश्वासन
- Admin Admin
- Jan 13, 2026

जांजगीर-चांपा, 13 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के चांपा -जांजगीर जिले के मड़वा पावर प्लांट परिसर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट के भीतर राखड़ लेकर निकल रहा एक हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में चालक को मृत घोषित कर दिया गया। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जर्वे (ब) निवासी प्रहलाद केवट (50 वर्ष) हाईवा वाहन क्रमांक CG 11 BL 5671 का चालक था। 12 जनवरी की रात वह मड़वा पावर प्लांट से राखड़ लेकर बाहर निकल रहा था। इसी दौरान सड़क पर ढलान होने के कारण हाईवा वाहन संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया।
हादसे में हाईवा के पलटते ही चालक प्रहलाद केवट केबिन के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद अन्य चालकों और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे केबिन से बाहर निकाला और तत्काल गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मड़वा पावर प्लांट पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोश जताया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी।
नायब तहसीलदार ने परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही प्लांट के नियमों के अनुसार आगे उचित मुआवजा दिए जाने का लिखित आश्वासन दिया। वहीं हाईवा वाहन मालिक की ओर से भी मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई।मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए सहमत हुए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



