लापता नाबालिग बालिका की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

नारायणपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के थाना सोनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओरछाकुरुई की बालिका राधा (नाम परिवरतित) 31 दिसम्बर से लापता थी l जिसका शव ग्रामीणों द्वारा 4 जनवरी को कोसरा खेत में देखा गया lइस मामले में आरोपित ग्राम गुनेर निवासी संजू कुमेटी को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।

बालिका के शव मिलने के उपरांत ग्रामीणों द्वारा तत्काल थाना सोनपुर में सूचना दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। घटनास्थल के वैज्ञानिक परीक्षण हेतु एफएसएल टीम को बुलाया गया l मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है l पुलिस ने तत्काल कर्यवाही करते हुए लापता नाबालिग बालिका हत्या के आरोपित को आज साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है, पूछ-ताछ की जा रही है, एवं विवेचना जारी है।

थाना सोनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित की पहचान ग्राम गुनेर निवासी संजू कुमेटी के रूप में हुई है। पीड़िता से पूर्व परिचय का लाभ उठाते हुए पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के पश्चात उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। आरोपित ने अपराध को अंजाम देने हेतु धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) का उपयोग किया l आरोपित से पूछताछ जारी है, तथा घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। प्रकरण में वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों को संकलित किया जा रहा है। विवेचना पूर्ण होने पर विधि अनुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, प्रकरण से संबंधित अन्य प्रामाणिक जानकारी समयानुसार साझा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे