संभल, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के लाठी बाजार में सोमवार दोपहर एक चार वर्षीय बच्ची को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया। हालांकि, पुलिस की जांच में यह अपहरण का प्रयास झूठा निकला। पुलिस ने नशे में धुत आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
घटना उस समय हुई जब बच्ची अपनी दादी के साथ मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आई थी। तभी एक युवक उसे उठाकर भागने लगा। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर पास की दुकानों पर मौजूद व्यापारी सतर्क हो गए। दुकानदार अजय ने बच्ची से बात की तो उसने रोते हुए बताया कि युवक उसे जबरन उठा रहा था। इसके बाद अजय और अन्य दुकानदारों ने तुरंत दौड़कर युवक को पकड़ लिया। उन्होंने युवक की पिटाई भी की।
कुछ ही देर में बच्ची की दादी कमलेश अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गईं। उन्होंने घर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी। उसके बाद वे भी मौके पर आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही चंदौसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। कोतवाली प्रभारी मोहित बालियान ने बताया कि आरोपित नशे की हालत में था। वह बहजोई के आदमपुर क्षेत्र का निवासी है। पीड़ित पक्ष, अंबिका अग्रवाल के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में अभियुक्त का उपजिला मजिस्ट्रेट चंदौसी न्यायालय में चालान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar



