जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अजमेर जिले के सिविल लाइन थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) हरीराम यादव को 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी से दर्ज प्रकरण में चालान पेश करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।
एसीबी महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने 13 जनवरी को परिवादी से 70 हजार रुपये में सौदा तय किया था। इसके तहत 14 जनवरी को 20 हजार रुपये नकद व 8 हजार रुपये के डमी नोट (कुल 28 हजार रुपये) लेते समय एसीबी (एसयू) अजमेर की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक आनंद शर्मा के सुपरवीजन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना भाटी के निर्देशन में की गई। निरीक्षक मीरा बेनीवाल के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



