अतिरिक्त महानिदेशक सशस्त्र बल ने द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस कबड्डी क्लस्टर 2025-26 की तैयारियों की समीक्षा की

जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त महानिदेशक सशस्त्र बल आनंद जैन आईपीएस ने द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस कबड्डी क्लस्टर 2025-26 की तैयारियों की समीक्षा और अंतिम रूप देने के लिए सशस्त्र पुलिस मुख्यालय में एक प्रारंभिक बैठक की अध्यक्षता की।

राष्ट्रीय स्तर का यह खेल आयोजन जो 7 से 12 मार्च 2026 तक जम्मू में आयोजित होने वाला है इसमें कबड्डी, जिम्नास्टिक, फेंसिंग और खो-खो में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए प्रतियोगिताएं होंगी।

आयोजन के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी अंतर-विभागीय समन्वय, रसद संबंधी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, आवास, परिवहन, चिकित्सा सुविधाओं और समग्र आयोजन प्रबंधन पर जोर दिया गया।

विचार-विमर्श के दौरान जैन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की संगठनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने के महत्व पर बल दिया साथ ही देश भर के खिलाड़ियों के लिए एक सुरक्षित, अनुशासित और प्रतिस्पर्धी वातावरण सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा का सख्ती से पालन करने और आयोजन समितियों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया ताकि कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम स्थल की तैयारियों, समारोहिक व्यवस्थाओं, आतिथ्य सत्कार, खेल अवसंरचना, संचार प्रणालियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता