बिहपुर के शुभम बने एनआईसीएल के आईटी डिपार्टमेंट प्रशासनिक अधिकारी

भागलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा वार्ड नंबर 11 निवासी अनुरंजन चौधरी-कविता देवी के पुत्र शुभम श्री ने आल इंडिया लेवल पर नेशनल इंश्यारेंस कंपनी लिमिटेड के 250 विभिन्न पदों के लिए हुए प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित किया है।

शुभम ने बातचीत में बताया कि उसने मैट्रिक और इंटर जोधपुर व बीटेक जयपुर के मणिपाल यूनिवर्सिटी से किया है। जबकि एनआईसीएल के लिए राष्ट्रीय स्तर की हुई पहली परीक्षा गत वर्ष अगस्त में दिल्ली, दूसरी जोधपुर, तीसरी जयपुर में और अंतिम साक्षात्कार दिल्ली दिया। मुझे पढ़ाई से लेकर आगे की राह खुद चयन करने में मेरे माता-पिता समेत पूरे परिवार का हर समय पूरा सहयोग व समर्थन रहा है।

शुभम ने जिस पद के लिए परीक्षा दी, उस पद की संख्या आल इंडिया लेवल पर महज 20 थी। उसमें भी सामान्य श्रेणी के लिए मात्र नौ सीट ही थी। जिसमें शुभम श्री ने बाजी मारकर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्र स्तर पर किया। यह जानकारी देते हुए शुभम के चाचा सह नवगछिया पुलिस जिला भाजपा के महामंत्री प्रभुनंदन चौधरी ने बताया कि शुभम एनआईसीएल के आईटी डिपार्टमेंट प्रशासनिक अधिकारी बने हैं। यह सिर्फ मेरे परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लिए हर्ष व गौरव की बात है। शुभम के पिता भारतीय स्टेट बैंक में हैं, जबकि छोटा भाई भी उनकी तरह बीटेक कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर