आसनसोल, 29 दिसंबर (हि. स.)। सरकारी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर नियामतपुर चौकी पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पानी की पाइप चोरी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। दिनदहाड़े चल रही इस चोरी के मामले मेें पुलिस ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ा और हाइड्रोलिक क्रेन व 12 चक्का ट्रक के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब नौ बजे नियामतपुर चौकी को सूचना मिली थी कि कुल्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्को बाइपास रोड के आसपास सरकारी पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाये गये पाइप चोरी किये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना देर किए मौके की घेराबंदी की और शिशु तीर्थ स्कूल के समीप एक खेत में छापा मारा। वहां देखा गया कि हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से पाइप उखाड़े जा रहे हैं और उन्हें एक बड़े ट्रक में लादा जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। घटनास्थल से एक हाइड्रा क्रेन और 12 पहियों वाला भारी ट्रक भी जब्त किया गया।
पुलिस का कहना है कि चोरी किए जा रहे पाइप आसनसोल नगर निगम की पेयजल योजना से जुड़े थे, जिनका उपयोग आम नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए किया जाना था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान अंसारी (हाइड्रा चालक, जो नियामतपुर का निवासी है), इंज़ामाम अंसारी (हाइड्रा हेल्पर जो निवासी साकतोड़िया, कुल्टी) और प्रेमचंद्र प्रसाद (ट्रक चालक जो जामुड़िया थाना इलाके का निवासी है) के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सरकारी संपत्ति की चोरी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपितों को सोमवार दोपहर आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने सात दिनों की रिमांड की मांग की।
जांच अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस चोरी के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है या नहीं ? इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है कि नहीं ? पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चोरी किए गए पाइप कहां सप्लाई किए जाने थे और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकारी पेयजल पाइप की चोरी से आम लोगों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ती है। कई इलाकों में पहले ही पानी की किल्लत बनी हुई है और ऐसे में इस तरह की घटनाएं समस्या को और बढ़ा देती हैं।
लोगों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी संपत्ति पर हाथ डालने की हिम्मत न करे। नियामतपुर चौकी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनता का भरोसा मजबूत हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरकारी संपत्ति की चोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



