आकाश इंस्टीट्यूट व भारतीय सेना में एमओयू : देशभर में स्कॉलरशिप और शैक्षणिक सहायता
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
बीकानेर, 21 जनवरी (हि.स.)। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (एईएसएल) ने भारतीय सेना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए है, जिसका उद्देश्य सैनिकों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करना है। एईएसएल द्वारा भारतीय सेना के साथ की गयी साझेदारी के तहत वर्तमान में सेवा दे रहे सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शैक्षणिक सहायता और कल्याणकारी लाभ उपलब्ध कराए जा सकेगा।
इस एमओयू के तहत देशभर में स्कॉलरशिप और विशेष सुविधाएं शामिल हैं, जो एईएसएल के किसी भी केंद्र में नामांकन करने वाले सेना से जुड़े विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी। यह समझौता भारतीय सेना के कर्नल, सेरेमोनियल एंड वेलफेयर 3&4 और एईएसएल के डॉ. यश पाल, चीफ़ अकैडमिक एंड बिज़नेस हेड द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
यह एमओयू भारतीय सेना के कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है, जिसमें देशभर के एईएसएल केंद्रों पर पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्तियाँ प्रदान करना भी शामिल है।
एमओयू के तहत सिर्फ़ रजिस्ट्रेशन फ़ीस देनी होगी, ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कर्मियों के बच्चों के लिए बाकी सभी फ़ीस में 100% छूट है। 20% से ज़्यादा विकलांगता वाले कर्मियों और वीरता पुरस्कार पाने वालों के बच्चों के लिए 100% ट्यूशन फ़ीस माफ़ है। सेवारत और रिटायर्ड कर्मियों के बच्चों के लिए 20% ट्यूशन फ़ीस में छूट है, जो दूसरी स्कॉलरशिप घटाने के बाद लागू होगी। इन छात्रवृत्तियों के अलावा एईएसएल की पहले से चल रही स्कॉलरशिप योजनाएँ भी जारी रहेंगी, जिनका लाभ प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले सभी विद्यार्थियों को मिलता है।
एईएसएल के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर गरिसा रेड्डी ने कहा कि एईएसएल में हमारा विश्वास है कि शिक्षा उज्ज्वल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है। भारतीय सेना के साथ साझेदारी के माध्यम से हम अपने बहादुर सैनिकों के त्याग का सम्मान करते हुए उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। स्कॉलरशिप, मेंटरिंग और काउंसलिंग के माध्यम से हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे वीरों के बच्चे अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सकें और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व स्थापित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



