राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट—2026: एआई नवाचार को नई उड़ान, 36 घंटे का एआई हैकाथॉन शुरू
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
जयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट—2026 के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल के तहत 36 घंटे के एआई हैकाथॉन का शुभारंभ किया गया। यह हैकाथॉन छह जनवरी तक लगातार चलेगा, जिसमें राजस्थान के स्टार्टअप्स के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिक भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
इस एआई हैकाथॉन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा डेवलपर्स, उद्यमियों और क्रिएटर्स को स्केलेबल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित और सतत समाधान विकसित करने का एक मजबूत मंच प्रदान करना है। यह हैकाथॉन उभरते नवाचारों के लिए एक फीडर इकोसिस्टम के रूप में कार्य करेगा, जहां प्रतिभागी अपने प्रोटोटाइप्स को मेंटर्स, निवेशकों और नीति-निर्माताओं के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। इससे राजस्थान से निकलने वाले नवाचारी विचारों को इन्क्यूबेशन, फंडिंग और वैश्विक मंच तक पहुंच मिलने की संभावनाएं सशक्त होंगी।
यह पहला अवसर है जब सरकारी कर्मचारियों को वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए एआई आधारित नवाचार विकसित करने का अवसर मिला है।
हैकाथॉन के तहत प्रतिभागियों को विभिन्न प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स पर काम करना है, जिन्हें चार प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है। श्रेणी एक में सुशासन, नागरिक सेवाएं एवं डिजिटल दस्तावेज के लिए एआई, श्रेणी दो में शिक्षा, भर्ती प्रक्रिया एवं मानव कल्याण के लिए एआई, श्रेणी तीन में कृषि, स्वास्थ्य एवं फील्ड इंटेलिजेंस के लिए एआई और श्रेणी चार में रोजगार सुरक्षा एवं डिजिटल ट्रस्ट के लिए एआई शामिल है।
इस एआई हैकाथॉन में कुल 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें स्टार्टअप इकोसिस्टम से 30 टीमें और 120 प्रतिभागी, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से 70 टीमें और 280 प्रतिभागी शामिल हैं।
‘हसल-हेरिटेज-हॉस्पिटैलिटी’ की साझा सोच के साथ यह पहल राजस्थान की नवाचार क्षमता, सांस्कृतिक गौरव और समावेशी विकास को उजागर करती है। यह आयोजन प्रदेश को एआई और डिजिटल नवाचार के राष्ट्रीय मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हैकाथॉन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को प्रथम पुरस्कार 1.50 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों का मानना है कि इससे युवाओं और स्टार्टअप्स में नवाचार की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा और राजस्थान तकनीकी विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



