एआईएडीएम की सामान्य समिति का निर्णय, भाजपा के साथ मिलकर लड़े्गी विधानसभा चुनाव
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
चेन्न्ई, 10 दिसंबर (हि.स.)। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने राज्य में अगला विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। इस आशय का प्रस्ताव आज पार्टी की सामान्य समिति की बैठक में पारित किया गया। इसके अलावाएआईएडीएमके की इस बैठक में वोटर सूची में विशेष सुधार कार्य (एसआईआर) का स्वागत किया गया। महानगर के वानागर में एक निजी मंडप में आज सुबह एआईएडीएमके की सामान्य और निष्पादन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अस्थायी अध्यक्ष केपी मुनुचामी ने की। इसमें सामान्य समिति के तीन हजार सदस्य और विशेष आमंत्रित व्यक्ति सहित पांच हजार लोगों ने भाग लिया। पार्टी इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने और इस गठबंधन की अगुवाई करने संबंधी निर्णय पारित किया गया। बैठक में मतदाता सूची में विशेष सुधार कार्य का स्वागत करने के साथ ही कोयम्बटूर, मदुरै मेट्रो रेल परियोजना को अनुमति देने, तूफान से प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 30,000 रुपये की राहत देने, नेल (धान) की खरीद के लिए नमी का स्तर 22 प्रतिशत तक बढ़ाने और निवेश में धीमी गति, कम निवेश, तमिलनाडु के लोगों को धोखा देने और झूठे आंकड़े प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन की निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में डीएमके सरकार पर बारिश और बाढ़ के दौरान लोगों की सुरक्षा करने में असफल रहने का भी आरोप लगाया गया।
इसके अलावा एआईएडीएमके की बैठक में तमिलनाडु में पिछले साढ़े चार वर्षों से लड़कियों, युवा महिलाओं और वृद्ध महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण न बना पाने, तमिलनाडु के लोगों को लगातार कर्जदार बनाने के डीएमके सरकार की निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा संगठन के लिए निर्णय लेने का अधिकार अन्नाद्रमुक के अंतरिम प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) काे देने और पलानीस्वामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेने वाला प्रस्ताव पारित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV



