चुनाव में एआईयूडीएफ 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को तैयार

गुवाहाटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने अपनी पूरी तैयारी होने का दावा किया है। पार्टी प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि एआईयूडीएफ चुनाव के लिए शत प्रतिशत तैयार है और 30 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

अजमल ने स्पष्ट किया कि एआईयूडीएफ का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना है और इसके लिए पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के मुद्दों और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अजमल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा के बीच अंदरूनी मिलीभगत है और दोनों पार्टियां राजनीतिक फायदे के लिए आपसी समझ के तहत काम कर रही हैं।

राज्य में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर एआईयूडीएफ प्रमुख ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बेदखली की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ही दोषी हैं और एआईयूडीएफ इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश