


अमेठी, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में घने कोहरे के कारण फुरसतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अकेलवा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर व दो सामान्य घायल हैं। माैके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुुरु की।
रविवार की सुबह घने कोहरे के चलते बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई । इस हादसे के उपरांत प्राइवेट बस के पीछे खड़ी कार को पीछे से आई ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चार वाहन आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गए। इस टक्कर में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दो अन्य मामूली रूप से घायल लोगों को तत्काल इलाज के उपरांत घर भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना में मृतक की पहचान रोहित (25) पुत्र देवनाथ निवासी अटौरा बुजुर्ग, थाना गुरबक्शगंज जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस लाश का पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



