

कोकराझार (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार रेलवे स्टेशन पर आज अमृत भारत स्लीपर एक्सप्रेस का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यह नई ट्रेन कामाख्या और रोहतक के बीच संचालित होगी।
स्वागत कार्यक्रम में लोकसभा सांसद जयंत बसुमतारी, राज्यसभा सांसद रंगौवरा नार्ज़ारी, विधायक लॉरेंस इस्लारी तथा अलीपुरद्वार रेलवे मंडल के एडीआरएम ए. कामा उपस्थित थे।
मीडिया से बातचीत में कोकराझार के लोगों सहित सांसदों ने कोकराझार रेलवे स्टेशन पर ठहराव के साथ अमृत भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू करने जैसे महत्वपूर्ण कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
लोकसभा सांसद जयंत बसुमतारी ने कोकराझार रेलवे स्टेशन पर और अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की। उन्होंने कहा कि कोकराझार बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल की राजधानी है और यहां कई महत्वपूर्ण संस्थान एवं अस्पताल स्थित हैं। इसके कारण विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग नियमित रूप से कोकराझार की यात्रा करते हैं।
जनहित और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भविष्य में कोकराझार रेलवे स्टेशन पर और अधिक ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था करने का आग्रह रेलवे प्रशासन से किया।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



