मंडी शहर में कानून और जगह के हिसाब से लगेगी रेहड़ी फड़ी, बायपास पर छह करोड़ से बनेगी रेहड़ी फड़ी मार्केट :अनिल शर्मा

मंडी, 08 जनवरी (हि.स.)। मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने मंडी शहर में अब कानून और जगह के हिसाब से लगेगी रेहड़ी-फड़ी। वीरवार को अनिल शर्मा ने बायपास पर निर्माणाधीन रेहड़ी फड़ी मार्केट का आज अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बायपास निर्माणाधीन रेहड़ी-फड़ी मार्किट पर छह करोड़ रूपए खर्च किए जएंगे। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि यहां पर एक संपूर्ण सुविधा से युक्त शौचालय और स्नानगृह के लिए स्थान चिन्हित कर मौके पर लोक निर्माण विभाग को इसका प्रारूप तैयार कर नगर निगम मण्डी को भेजने के लिए कहा गया है ताकि शौचालय का निर्माण शुरू किया जा सके,इस स्थान पर शौचालय की बेहद आवश्यकता है जिससे यहां आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो। इस शौचालय में दस महिला और दस पुरुष शौचालय के निर्माण के साथ स्नान गृह की सुविधा होगी, क्योंकि अक्सर यहां रैलियां,समागम या शिवरात्रि के दौरान भीड़ रहती है तो शौचालय की सुविधा इस मार्केट के पास होना अति आवश्यक है। इसके निरंतर रख रखाव के लिए जो भी इस शौचालय की देख रेखा करेगा उसके यहां रहने की सुविधा भी होगी। ताकि हर समय स्वच्छता बनी रहे।

अनिल शर्मा ने कहा कि इस मार्केट पर लगभग छह करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। रेहड़ी फड़ी मार्केट के साथ पार्किंग का भी निर्माण हो रहा है ये मार्केट और पार्किंग लगभग 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में होगी। जिसका फायदा लोगों को होगा क्योंकि सस्ता और जरूर सामान एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा। विधायक ने बताया कि वल्लभ कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के लिए दो करोड़ की राशि ठेकदार को ट्रेज़री के माध्यम से उपलब्ध करवा दी गई है ताकि इस भवन को जल्द पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही नए और पुराने कॉलेज परिसर के बीच के स्थान को भी विकसित करने के प्रयास जारी हैं ताकि कॉलेज परिसर सुंदर और भव्य लगे और शिवरात्रि में देवी देवताओं के बैठने के स्थान को लेकर भी प्रारूप बनाने के लिए विभाग को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि मंडी शहर अब फोरलेन के कारण दोनों तरफ से बायपास हो जाएगा, इससे अब शहर में बसें नहीं आ पाएंगी और शहर के बस अड्डे को बिंद्रावनी के पास बनाने की जरूरत वहां महसूस की कर रही है क्योंकि चंडीगढ़ मनाली और पठानकोट मनाली का जंक्शन उक्त स्थान पर बन रहा है तो भविष्य में एक बड़े और भव्य बस अड्डे की जरूरत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा