बीएपी नेताओं का डूंगरपुर अस्पताल में धरना, पार्किंग ठेकेदार पर मारपीट व गुंडागर्दी का आरोप

डूंगरपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के चौरासी विधायक अनिल कटारा और जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत ने शुक्रवार को जिले के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय श्री हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय में पार्किंग शुल्क के नाम पर आमजन से मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए धरना दिया और व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर गुटखा-पान मसाला सेवन करने वालों पर पेनल्टी लगाने और साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने की भी मांग उठाई।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पार्किंग कर्मचारी कथित तौर पर नशे की हालत में मरीजों के परिजनों से बदतमीजी और दादागिरी करते नजर आए थे। इसी को लेकर शुक्रवार को बीएपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंचे और पार्किंग ठेकेकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया।

कुछ देर बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर मौके पर पहुंचे, जहां बीएपी नेताओं ने पार्किंग ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की मांग रखी। इस पर अधीक्षक ने बताया कि ठेका नियमानुसार है और विवाद की स्थिति में नियमानुसार जुर्माना एवं अन्य कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, विधायक अनिल कटारा और जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दीवारों और सीढ़ियों पर पान-गुटखा के दाग और गंदगी देखकर नेताओं ने नाराजगी जताई और अस्पताल में नशा सामग्री लाने व सेवन करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाने का सुझाव दिया।

निरीक्षण के दौरान सर्जरी आउटडोर में जूनियर डॉक्टर से जिलाध्यक्ष द्वारा की गई पूछताछ पर अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कुछ देर तक तीखी नोकझोंक हुई। बीएपी प्रदेश प्रभारी दिग्विजयसिंह की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष