गुवाहाटी, 22 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने मेघालय के री-भोई जिलांतर्गत खानापाड़ा पुलिस की मदद से अभियान चलाकर एक कबाड़ी वाले समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि वशिष्ठ पुलिस थाने की एक टीम ने चोरी के एक मामले में दो शतिर चोर इकराम हुसैन (25) और इजाजुल हक (19) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों की निशानदेही पर मेघालय पुलिस के सहयोग से थेम मारवेट में एक कबाड़खाने में तलाशी ली गईं। मौके से 12-वोल्ट की 6 बैटरियां बरामद कर जब्त की गईं।
इस मामले में कबाड़खाने के मालिक ऐनल हक (28) को भी गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



