हैलाकांदी (असम), 27 दिसंबर (हि.स.)। हैलाकांदी पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान हैलाकांदी इलाके से एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान अब्दुल हुसैन लश्कर के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 53 प्लास्टिक के छोटे-छोटे डिब्बे में छुपा कर रखे गए ड्रग्स बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपित इलाके में ड्रग्स बचने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उसे धर दबोच लिया गया। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



