रियासी में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जम्मू,, 07 जनवरी (हि.स.)। रियासी में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ रियासी नासिर अहमद खान द्वारा टेंपो स्टैंड पर विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 1 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान के दौरान एआरटीओ ने टेंपो चालकों से सीधे संवाद कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित ड्राइविंग के उपायों पर चर्चा की।

एआरटीओ नासिर अहमद खान ने चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा पूरी तरह वाहन चालकों की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने तेज रफ्तार, लापरवाही और नशे की हालत में वाहन चलाने को सड़क हादसों का मुख्य कारण बताते हुए इससे सख्ती से बचने की अपील की।

उन्होंने चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, तय गति सीमा में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग न करने और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। अभियान के अंत में सभी टेंपो चालकों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किए। एआरटीओ ने कहा कि ऐसे जागरूकता अभियानों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता