जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली द्वितीय टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पिपलिया कला पुलिस थाना रायपुर जिला ब्यावर के चौकी प्रभारी एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) भागाराम को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी की जांच में सामने आया कि एएसआई भागाराम दर्ज मुकदमे में एफआर लगाने की एवज दो लाख रुपये रिश्वत मांग कर एक लाख इक्कीस हज़ार रिश्वत लेने पर सहमत हुआ था। फिलहाल एसीबी की टीम पूछताछ करने में जुटी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी पाली द्वितीय को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता के खिलाफ रायपुर थाने में दर्ज मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में एएसआई भागाराम रिश्वत मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी पाली द्वितीय के प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एएसआई भागाराम को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



