घर से शौच के लिये निकले युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी

आसनसोल, 04 जनवरी (हि. स.)। आसनसोल दक्षिण पुलिस चौकी अंतर्गत बराचक बोयला धौड़ा इलाके में स्थित एक तालाब के निकट इलाके के निवासी 15 वर्षीय युवक शुभम प्रसाद का शव पाया गया है। घटना रविवार सुबह की है।

शव को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शुभम शौच के लिये तालाब के किनारे गया था। क्योंकि शुभम औंधे मुंह अर्धनग्न अवस्था में पाया गया।

ऐसे में शुभम की मौत कैसे और किन परिस्थितियों मे हुई इसका पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी साउथ पुलिस चौकी को दी। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया।

शुभम के परिजनों का कहना है कि शुभम शौच करने के लिये घर से रविवार सुबह करीब पांच बजे निकला था। जिसके बाद वह वापस घर नहीं आया।

स्थानीय लोगों ने सुबह छह बजे शुभम के परिजनों को बताया कि शुभम तालाब के किनारे जमीन पर लेटा हुआ है। जिसके बाद शुभम की मां मौके पर पहुंची, शुभम की मां मूक बधिर है। बावजूद उसके उसने इधर -उधर जाकर लोगों से मदद मांगी की कोई उसके बेटे को अस्पताल पहुंचाए ताकि उसके बेटे की जान बच सके। लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शुभम को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल शव को पॉस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा