कछार (असम), 17 दिसंबर (हि.स.)। कछार जिला मुख्यालय सिलचर से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान मिजोरम से गुवाहाटी की ओर जा रही एक वाहन से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया गया।
हेरोइन को वाहन के अंदर 30 साबूनदानी में छिपाकर तस्करी की जा रही थी। जब्त हेरोइन का वजन 388 ग्राम आका गया है।
पुलिस इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान दिलबर हुसैन, नजरुल हुसैन और जसीमुद्दीन के रूप में की है। गिरफ्तार सभी आरोपित ढलाई के भगा बाजार के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



