एसएटीएचईई के सहयाेग से कई सरकारी स्कूलों के छात्र हुए सफल : आईआईटी निदेशक
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
कानपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। एसएटीएचईई पहल का मुख्य उद्देश्य पूरे देश के छात्रों को, खासकर संसाधन-सीमित क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को, नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण वीडियो लेक्चर, संगठित परीक्षा-तैयारी और संदेह समाधान सुविधा प्रदान करना है। इस पहल के माध्यम से कई सरकारी स्कूलों के छात्र जेईई मेन 2025 में क्वालिफाई कर चुके हैं, जिसका श्रेय एसएटीएचईई के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग को दिया जा रहा है। यह बातें सोमवार को आईआईटी कानपुर निदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने कही।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी कानपुर की संयुक्त पहल एसएटीएचईई के तहत एसएटीएचईई समिट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कानपुर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, जैसे साई एप्पलवुड पब्लिक स्कूल, श्री राम एजुकेशन सेंटर, पुरनचंद्र विद्या निकेतन और जवाहर लाल नेहरू स्कूल से 200 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समिट में मौजूद प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने छात्रों को जेईई, एनईईटी, सीयुईटी, एसएससी, बैंकिंग और आईसीएआर जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव और रणनीतियां साझा कीं। वक्ताओं में डॉ. अमेय करकरे (प्रोफेसर, संगणक विज्ञानं एवं अभियांत्रिकी, आईआईटी कानपुर), डॉ. आरके निगम, उत्कर्ष तिवारी और डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे। विशेषज्ञों ने अनुशासित अध्ययन, कॉन्सेप्ट की मजबूत समझ और परीक्षा-उन्मुख रणनीतियों को सफलता का आधार बताया।
कार्यक्रम का संचालन अनुराग पांडेय और उनकी टीम द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों के लिए इंटरएक्टिव सत्र सुनिश्चित किए, जहां छात्रों ने विशेषज्ञों से सीधे प्रश्न पूछकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



