एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ़्तार

बांदा, 14 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने लोगों को सहायता का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलने और बैंक खातों से धनराशि निकालने वाले दो शातिर अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए पांच एटीएम कार्ड तथा 32,000 नकद बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शांति नगर निवासी राहुल पुत्र बच्छराज ने 12 जनवरी 2026 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 अक्टूबर 2025 को अज्ञात व्यक्तियों ने छलपूर्वक उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खाते से धनराशि निकाल ली।

तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।

इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने पुलिस लाइन तिराहा स्थित एसबीआई एटीएम के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एटीएम मशीनों के आसपास खड़े होकर भोले-भाले, अकेले व बुजुर्ग व्यक्तियों को सहायता का झांसा देते थे और मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे। इसके बाद चोरी किए गए एटीएम कार्ड व पिन की मदद से पीड़ितों के खातों से धनराशि निकाल लेते थे। पीड़ितों को ठगी की जानकारी तब होती थी, जब खाते से पैसे निकल चुके होते थे।

अभियुक्तों ने 8 अक्टूबर 2025 एवं 29 अक्टूबर 2025 को इसी प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए 05 एटीएम कार्ड एवं 32,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राजू उर्फ श्यामलाल पुत्र अच्छेलाल, निवासी देवेंद्र नगर, थाना देवेंद्र नगर, जनपद पन्ना (मध्य प्रदेश) व

अनिरुद्ध उर्फ भोलू पुत्र सूरजपाल, निवासी देवेंद्र नगर, थाना देवेंद्र नगर, जनपद पन्ना (मध्य प्रदेश) शामिल है। इनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बुधवार को बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह