अटल जी के कृत्यों को जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि : लाखन सिंह राजपूत

औरैया, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी ने राष्ट्र के लिए जो कार्य किए, वे हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके जीवन के कृत्यों को अपने आचरण में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि वाजपेयी जी शिक्षा के क्षेत्र में गहरी आस्था रखते थे। “स्कूल चले हम” जैसे विचारों के माध्यम से उन्होंने शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का सपना देखा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के माध्यम से उनके सपनों को साकार किया जा रहा है। छात्रों को रोजगारोन्मुखी, नैतिक और संवेदनशील शिक्षा मिल रही है। उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण, विदेश मंत्री रहते हुए हिंदी में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बात रखने जैसे ऐतिहासिक कार्यों को याद करते हुए अटल जी को बार-बार नमन किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अटल ली के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण का सजीव प्रसारण भी देखा गया। साथ ही 19 से 24 दिसंबर के बीच विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार