सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
औरैया, 16 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने एकीकृत बागवानी, मिशन पर ड्रॉप, मोरक्राप, विद्युत ट्रांसफार्मर व बिल सुधार, सिटी स्कैन सेवाएं, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं के लम्बित प्रकरणों का 21 जनवरी से पूर्व निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व संतोषजनक समाधान करने के निर्देश दिए। जल निगम नगरीय व ग्रामीण को पेयजल परियोजनाओं की वास्तविक स्थिति फोटोग्राफ व विवरण सहित प्रस्तुत करने तथा टेस्टिंग, पाइपलाइन कार्य व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में प्रगति लाने, आंगनबाड़ी निर्माण तथा अजीतमल बस डिपो में बसों के ठहराव से जुड़ी शिकायतों के समाधान के भी निर्देश दिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कार्यालय समय में जनसुनवाई सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



