पंचनद धाम पहुंचीं एनटीपीसी की जीएम, स्नान कर किया दर्शन-पूजन
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
औरैया, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपनी धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध औरैया जनपद में
स्थित पवित्र महासंगम पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) की मुख्य प्रबंधक/जीएम (परियोजना प्रबंधक) अपने स्टाफ एवं महिला शक्ति के साथ पहुंचीं। संगम तट पर उन्होंने विधि-विधान से स्नान कर मां कर्णावती, महाकाल कालेश्वर मंदिर तथा बाबा साहब मंदिर में दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सेंगर के अनुरोध पर एनटीपीसी की जीएम ने अपने सहयोगियों के साथ तीर्थ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर स्थानीय लाेगाें ने तैयार किए गए पारंपरिक देसी व्यंजनों दाल, बांटी, टिक्कर, चोखा, बाजरे के लड्डू सहित चाय-नाश्ते का उन्होंने स्वाद लिया। इसके उपरांत मंदिर के महंत सुमेर वन महाराज के साथ मिलकर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं व जरूरतमंदों को खिचड़ी एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र सिंह सेंगर द्वारा पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट एवं समिति की ओर से देवालयों और होम स्टे के लिए सोलर लाइट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे एनटीपीसी की मुख्य प्रबंधक ने तत्काल स्वीकार करते हुए शीघ्र स्थापना का आश्वासन दिया। प्रस्ताव के अनुसार देवस्थलों और होम स्टे को दो-दो सोलर लाइटें प्रदान की जाएंगी, जिससे रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
उपस्थित सभी लाेगाें ने नदी तट पर जाकर डॉल्फिन, मगरमच्छ तथा विदेशी पक्षियों के मनोहारी दृश्य कैमरे में कैद किए, जिससे उपस्थित जन अत्यंत आनंदित दिखे। इस अवसर पर अंजनी कुमार मिश्रा (महामंत्री), महंत सुमेर वन महाराज, सोनू निषाद (होम स्टे), एनटीपीसी स्टाफ, मंजरी गुहा (अध्यक्ष, जागृत महिला मंडल), जागृति (उपाध्यक्ष), निधि पांडेय (महासचिव), नीटू, रोहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



