आटो रिक्शा आपरेटर युनियन का जनरल हाऊस, समस्याओं पर की चर्चा

मंडी, 26 दिसंबर (हि.स.)। आटो रिक्शाआपरेटर युनियन का जनरल हाऊस विश्वकर्मा मंदिर के हाल में आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें एच.आर.टी.सी. राईड-विद प्राइड वैन जो नियमों के विरूद्ध चल रही है। जिसकी जानकारी आर.टी.ओ. कार्यालय को दी गई, जिसमें कहा गया कि पूर्व में आर.टी.ओ. के लिखित रूप में आर.एम. एचआरटीसी को लिखित रूप से दिया गया है कि इनको नियमों के हिसाब से चलाया जाए। परंतु परिवहन निगम द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसके अलावा बस स्टेंड और क्षेत्रीय अस्पताल के पार्किग स्थल प्रशासन की अधिसूचना में रद् किए गए हैंश् अगर उनको बहाल नहीं किया गया तो 350 परिवारों की रोजी-रोटी की नौबत आ जाएगी।

युनियन ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी इन मागों पर सहानुभति पूर्वक विचार किया जाए, अन्यथा मजबूर हो कर आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा । युनियन द्वारा पहले जो आर्थिक सहायता 10 हजार रूपए मरने के उपरांत दी जाती है। लेकिन गगंभीर बीमारी के दौरान किसी भी तरह की मदद नहीं की जाती है। उसे बीमारी के दौरान पांच हजार और मरने के उपरांत 10 हजार कुल पंद्रह हजार रूपए की जाएगी। सभी सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य पहली से पंद्रह तारीख तक अपना शुल्क जमा करवाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा