तामुलपुर में वीसीडीसी स्तर पर चुनावी जागरूकता बैठक और गणतंत्र दिवस की तैयारी
- Admin Admin
- Jan 02, 2026

-चुनाव संबंधी 03624-1950 हेल्प नंबर जारी
तामुलपुर (असम), 02 जनवरी (हि.स.)। तामुलपुर जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला आयुक्त जोंटी डेका की अध्यक्षता में आज आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र वीसीडीसी स्तर पर आयोजित की जाने वाली जागरूकता बैठकों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तामुलपुर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों, अर्थात 43-तामुलपुर और 44-गोरेश्वर के कुल 45 वीसीडीसी क्षेत्र में जागरूकता बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 03 जनवरी को तामुलपुर विधानसभा क्षेत्र के 22 वीसीडीसी तथा 04 जनवरी को गोरेश्वर विधानसभा क्षेत्र के 23 वीसीडीसी क्षेत्रों में ये जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएंगी।
शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची पर जोर देते हुए अतिरिक्त जिला आयुक्त ने कहा कि आम जनता को यह जानकारी देना आवश्यक है कि नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में कैसे जोड़ा जाए, मृत अथवा विवाह के बाद स्थानांतरित हो चुकी महिलाओं के नाम कैसे हटाए जाएं तथा नाम या पते में सुधार की प्रक्रिया क्या है।
चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आम जनता के लिए 03624-1950 हेल्प नंबर जारी किया गया है।
आज की बैठक के पश्चात आगामी गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई। गणतंत्र दिवस समारोह को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त जिला आयुक्त ने सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



