महापौर ने गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों संग की चर्चा, मुखर्जी नगर के विकास कार्यो का लिया जायजा

नई दिल्ली, 08 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने सोमवार को गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों के साथ उनकी विभिन्न परेशानियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कमेटी ने अपने अनुभव और जमीनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुना गया। इसके साथ ही उन्होंने मुखर्जी नगर का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया।

महापौर ने चर्चा के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उठाए गए मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और तय समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं से जुड़े विषयों में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और हर समस्या का व्यावहारिक व प्रभावी समाधान किया जाएगा।

साथ ही राजा इकबाल सिंह ने मुखर्जी नगर का निरीक्षण कर स्थानीय निवासियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी आवश्यक कदम समयबद्ध तरीके से उठाए जा रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों एवं निवासी कल्याण समिति (आरडब्ल्यूए) प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

महापौर ने कहा कि मैदान स्तर पर बेहतर सफाई, सुगम नागरिक सुविधाएं और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना निगम की निरंतर प्राथमिकता है। जनभागीदारी ही मजबूत व सुशासित दिल्ली की आधारशिला।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी