आप–आप रे साथे जन संवाद कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधे जुड़ेगी आम आदमी पार्टी

जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। आगामी नगर निगम एवं पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी जयपुर की ओर से रविवार को एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान आप–आप रे साथे जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान की ठोस कार्ययोजना तैयार करना है।

जिला अध्यक्ष अमित दाधीच ने बताया कि इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डों में जाकर आम नागरिकों से रूबरू होंगे। पार्टी का कहना है कि यह जन संवाद कार्यक्रम केवल राजनीतिक पहल नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित होगा

जयपुर शहर संगठन महा मंत्री संगीता गौड़ ने बताया की साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा विधानसभा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के संबंध में दिया गया ऐतिहासिक रूप से गलत,भ्रामक एवं तथ्यहीन बयान न केवल देश को गुमराह किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कथित बयान पर शहीद भगत सिंह की कुर्बानी,विचारधारा और राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का घोर अपमान है।

मुख्यमंत्री द्वारा यह कहना कि जब भगत सिंह जी ने संसद में बम फेंका, उस समय कांग्रेस की सरकार थी पूरी तरह असत्य है। ऐतिहासिक सत्य यह है कि वर्ष 1929 में जब शहीद भगत सिंह एवं बटुकेश्वर दत्त ने ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका। उस समय भारत एक गुलाम देश था और वहाँ अंग्रेज़ों की सरकार थी,न कि किसी भारतीय राजनीतिक दल की। इस प्रकार का बयान केवल राजनीतिक गलती नहीं,बल्कि शहीदों के इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने का गंभीर प्रयास है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी। इसी विषय को लेकर आम आदमी पार्टी जयपुर शहर जिला द्वारा शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी अपना पक्ष स्पष्ट करेगी तथा आगे की कार्यवाही की घोषणा करेगी।

पार्टी नेताओं ने कहा कि भगत सिंह ने जिस जागरूक और जिम्मेदार नागरिक समाज का सपना देखा था। आप–आप रे साथे इसी सोच से प्रेरित कार्यक्रम है। जिसमें जनता की बात को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर आम आदमी जयपुर के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे । पार्टी के वरिष्ठ नेता रशीद हसन व लोकेंद्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी आप–आप रे साथे अभियान के माध्यम से जनता के बीच रहकर सत्य, लोकतंत्र और शहीदों के सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश