ऋषिकेश में विप्र फाउंडेशन का दो दिवसीय ‘आरोहण नायक प्रशिक्षण शिविर’ शुरू
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। समाज के सभी वर्गों को एकजुट कर जातिगत जकड़न को तोड़ते हुए शिक्षा, संस्कार और रोजगार के माध्यम से सशक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश में शनिवार से दो दिवसीय ‘आरोहण नायक प्रशिक्षण शिविर’ का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में देशभर से चयनित लगभग 500 कार्यकर्ताओं को नेतृत्व क्षमता, संगठन कौशल और सामाजिक दायित्वों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समरस, सशक्त और प्रगतिशील समाज का निर्माण तभी संभव है, जब सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए। समाजोत्थान के लिए संगठित प्रयास और प्रशिक्षित नेतृत्व समय की आवश्यकता है।
शिविर के शुभारंभ सत्र में विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने नायक प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आरोहण से ही नेतृत्व का उदय होता है और यही नायक आगे चलकर समाज के महानायक बनेंगे। उन्होंने कहा कि ऊँचाइयों को वही व्यक्ति छू सकता है, जो अनुशासित, प्रशिक्षित और उद्देश्यबोध से युक्त हो।
ओझा ने संगठन की कार्यप्रणाली और गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन ने बीस सूत्री कार्यक्रम तय किए हैं, जिनके माध्यम से शिक्षा, रोजगार और स्वावलंबन को केंद्र में रखकर समाजोत्थान का कार्य किया जाएगा।
विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर किए गए कार्य ही समाज का नाम और मान बढ़ाते हैं। वहीं सत्र की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है और इसी आवश्यकता को देखते हुए विप्र फाउंडेशन नायक तैयार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।
संरक्षक बनवारी लाल सोती ने कहा कि शिक्षा और कन्या विवाह जैसे विषय विप्र फाउंडेशन के गठन के मूल उद्देश्यों में शामिल रहे हैं और संगठन इन क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है।
आरोहण नायक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र में डॉ. सी.ए. सुनील शर्मा (मुंबई) ने संगठनात्मक संरचना, रीति और नीति पर प्रकाश डाला। इस सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने की।
अनुषांगिक संस्थाओं, प्रकल्पों और अर्थनीति सत्र में विप्र चेंबर पर ऋषभ सुरोलिया, इस्पेक पर प्यारे लाल शर्मा तथा अन्य प्रकल्पों पर राजकुमार व्यास ने अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार विमलेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मीडिया सत्र में राजेन्द्र जोशी (बेंगलुरु) ने विषय प्रस्तुति दी।
आरोहण प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के शुभाशीष प्रदान करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



