अभिषेक बनर्जी का भाजपा पर तीखा हमला, बोले— “बीरभूम में भाजपा शून्य”
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
कोलकाता, 07 जनवरी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “पाप का घड़ा भर चुका है” और दावा किया कि बीरभूम में भाजपा पूरी तरह शून्य हो चुकी है।
अपने पोस्ट में अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि दिल्ली से संचालित भाजपा के “जमींदारों” ने बंगाल के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के जायज हक के फंड रोक रही है, बांग्ला भाषा का मजाक उड़ाया जा रहा है, बंगाल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक प्रतीकों का अपमान किया जा रहा है और बदले की भावना से लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
अभिषेक बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत कर वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की साजिश रच रही है, जिसकी शुरुआत बंगाल से की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर किया जा रहा है, लेकिन बंगाल झुकने वाला नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि बीरभूम से उठी आवाज़ “बंगाल-विरोधी ताकतों” के लिए चेतावनी है और उनका अहंकार ही उनके पतन का कारण बनेगा। पोस्ट के अंत में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि चाहे जितने हमले किए जाएं, अंत में जीत बंगाल की ही होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



