नंदीग्राम में अभिषेक का ‘सेवाश्रय’ स्वास्थ्य शिविर शुरू, शहीद परिवार करेंगे उद्घाटन
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
पूर्व मेदिनीपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। डायमंड हार्बर के बाद अब नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पहल पर ‘सेवाश्रय स्वास्थ्य शिविर’ की शुरुआत होने जा रही है। गुरुवार से नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में दो ब्लॉकों में दो मॉडल स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। नंदीग्राम भूमि रक्षा आंदोलन में गोलीबारी में शहीद हुए लोगों के परिवार के सदस्य इन मॉडल कैंपों का उद्घाटन करेंगे। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, अभिषेक बनर्जी दोपहर में दोनों शिविरों का निरीक्षण भी करेंगे।
यह सेवाश्रय स्वास्थ्य शिविर 15 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा। एक मॉडल कैंप नंदीग्राम बाइपास से सटे इलाके में, जबकि दूसरा खोड़ामबाड़ी क्षेत्र में लगाया गया है। डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में जिस स्वरूप में सेवाश्रय के मॉडल कैंप आयोजित किए गए थे, उसी तर्ज पर नंदीग्राम में भी इन शिविरों की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में डायमंड हार्बर में सेवाश्रय–दो स्वास्थ्य शिविर संचालित हो रहा है।
नंदीग्राम के लोगों और स्थानीय तृणमूल नेता–कार्यकर्ताओं की लंबे समय से मांग थी कि यहां भी डायमंड हार्बर की तरह व्यापक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए। इसी अनुरोध को स्वीकार करते हुए अभिषेक बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में सेवाश्रय शिविर आयोजित करने की पहल की।
कम समय मिलने के कारण फिलहाल दो मॉडल कैंप लगाए जा रहे हैं, लेकिन इनमें वही सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी जो डायमंड हार्बर के सेवाश्रय शिविरों में दी जाती हैं। एक मॉडल कैंप की जिम्मेदारी तृणमूल नेता ऋजु दत्त को सौंपी गई है, जबकि दूसरे की देखरेख कोलकाता नगर निगम के तृणमूल पार्षद सुशांत घोष करेंगे।
ऋजु दत्त ने बताया कि मॉडल कैंप में आईसीयू की सुविधा के साथ-साथ यूएसजी, ईसीजी, एक्स-रे, रक्त जांच समेत विभिन्न परीक्षणों की व्यवस्था रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही रेफरल सिस्टम लागू रहेगा। प्रत्येक कैंप में कम से कम 10 विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। पहले सात दिनों के बाद फॉलो-अप उपचार के लिए दोनों कैंपों में अलग-अलग रिव्यू बूथ भी खोले जाएंगे।
डायमंड हार्बर के सेवाश्रय कैंपों की तरह नंदीग्राम में भी नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। प्रत्येक कैंप में स्वास्थ्यकर्मी और तकनीशियन मिलाकर करीब 50 से 60 लोग तैनात रहेंगे। इसके अलावा, पंजीकरण से लेकर मरीजों की सहायता के लिए सौ से अधिक स्वयंसेवक भी मौजूद रहेंगे।
तृणमूल नेतृत्व का मानना है कि इन दो मॉडल कैंपों में न केवल नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र, बल्कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी लोग इलाज के लिए आ सकते हैं। इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारी की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



