ईडी के कार्रवाई पर अभिषेक बनर्जी ने उठाए सवाल

कोलकाता, 12 जनवरी (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राजनीतिक रणनीतिकार संस्था आई-पैक के कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। सोमवार को ‘विश्व बांग्ला मेला प्रांगण’ में आयोजित पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी वहां किसी जांच के उद्देश्य से नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस की अहम जानकारियां और डेटा चुराने के लिए पहुंची थी।

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी यह कह रही है कि छापेमारी कोयला तस्करी मामले से जुड़ी है, लेकिन यदि मामला इतना ही गंभीर था, तो पिछले तीन वर्षों में एक भी समन क्यों जारी नहीं किया गया। उन्होंने इसे जांच एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग का उदाहरण बताया।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आई-पैक के तीन निदेशक हैं, जिनमें एक कर्नाटक, एक दिल्ली और एक कोलकाता में रहते हैं। यदि वास्तव में निष्पक्ष जांच करनी थी, तो केवल कोलकाता स्थित निदेशक के घर और कार्यालय पर ही छापेमारी क्यों की गई? अन्य दो स्थानों को क्यों छोड़ा गया?

अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रणनीति, उम्मीदवारों की सूची और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को हासिल करने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इसे खुलकर ‘डेटा चोरी’ करार दिया।

उन्होंने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी छापेमारी के दिन मौके पर पहुंची थीं और उन्होंने भी आरोप लगाया था कि ईडी तृणमूल कांग्रेस की रणनीति से जुड़ी फाइलें निकालने का प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के ‘डिजिटल योद्धाओं’ को भी संबोधित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रभावी ढंग से पार्टी का पक्ष रखने और विपक्ष के आरोपों का जवाब तथ्यों एवं तर्कों के साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही राजनीतिक लड़ाई का बड़ा हिस्सा लड़ा जाएगा और इसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता