अभिषेक बनर्जी ने हेलीकॉप्टर उड़ान की अनुमति में देरी काे लेकर भाजपा पर साधा निशाना

कोलकाता, 06 जनवरी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व लाेकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में होने वाली बैठक के लिए वह तय समय से करीब दो घंटे देर से कोलकाता से रवाना हो सके, क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिल रही थी। उन्होंने इसके पीछे इशारे-इशारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश का आरोप लगाया।

अभिषेक बनर्जी का हेलीकॉप्टर कोलकाता के बेहाला फ्लाइंग क्लब से दोपहर करीब 2:20 बजे उड़ान भर सका। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें दोपहर 12:30 बजे रवाना होना था। अनुमति नहीं मिलने के कारण अंततः उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर का उपयोग किया।

रामपुरहाट पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस सांसद ने तारापीठ काली मंदिर में पूजा की और बाद में पार्टी की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मंच से कहा कि वह बंगाल विरोधियों की साजिश के कारण देर से पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया जा रहा था। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री से संपर्क कर उनका हेलीकॉप्टर मांगा, ताकि सम्मानजनक समय पर सभा में पहुंच सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई उन्हें रोकने की कोशिश करेगा, तो वह उससे ज्यादा दृढ़ता से आगे बढ़ेंगे।

अभिषेक बनर्जी ने रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर प्रवासी मजदूर सोनाली खातून से मिलने का भी कार्यक्रम बनाया था। खातून ने सोमवार को एक बेटे को जन्म दिया है।

तृणमूल कांग्रेस सांसद सामिरुल इस्लाम ने आरोप लगाया कि यह पूरी घटना भाजपा की साजिश है। उन्होंने कहा कि भाजपा अभिषेक बनर्जी की सभाओं से डरती है, इसलिए उनके कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है।

हालांकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की कार्यप्रणाली से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उड़ानों की अनुमति सुरक्षा को ध्यान में रखकर दी जाती है और अगर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए थोड़ी देरी होती है, तो उसे प्राथमिकता दी जाती है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर